इंडियन बैंक 8.6 % ब्याज दर पर उपलब्ध करा रहा एजुकेशन लोन, बैंक ऑफ बड़ौदा देता है 80 लाख रु. तक का लोन

हायर एजुकेशन की फीस अफोर्ड कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में आप एजुकेशन लोन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और इंडियन बैंक देश में पढ़ाई के लिए सबसे सस्ती दरों पर एजुकेशन लोन उपलब्ध करा रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा पढ़ाई से लिए 80 लाख तक का लोन देता है जो अन्य बैंको से काफी ज्यादा है। आइए जानते हैं कि किस बैंक से कितना और किस ब्याज दर पर एजुकेशन लोन लिया जा सकता है।



इसमें पढ़ाई से संबंधित सभी खर्च होते हैं शामिल
स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता बच्चों के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या फिर प्रोफेशनल कोर्स के लिए बैंकों से एजुकेशन लोन ले सकते हैं। यहां शर्त होती है कि शिक्षण संस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। जिस बैंक में आपका पहले से ही खाता है वहां से एजुकेशन लोन लेना आसान होता है। एजुकेशन लोन के अंतर्गत कॉलेज, हॉस्टल, लाइब्रेरी, पढ़ाई के लिए कंप्यूटर की खरीदारी के साथ-साथ इंटरनेशनल एजुकेशन के मामले में आने-जाने के खर्च को भी शामिल किया जाता है।






































































बैंक


ब्याज दर (%)भारत में पढ़ाई के लिए लोन राशिविदेश में पढ़ाई के लिए लोन राशिIIT, IIM, ISB कोर्सेज के लिए लोन राशिअवधि
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया8.85 से 10.7510 लाख20 लाख40 लाख10-12 साल
एक्सिस बैंक13.70 से 15.2075 लाख75 लाख75 लाख7 साल
आईडीबीआई बैंक9.5010 लाख20 लाख10 लाख10 से 15 साल
केनरा बैंक9.95 से 10.7010 लाख10 लाख20 लाख10 से 15 साल
यूको बैंक10.65 से 11.0010 लाख20 लाख10 लाख10-15 साल
पंजाब नेशनल बैंक8.45 से 11.0510 लाख20 लाख15 लाख10-15 साल
इंडियन बैंक8.60 से 10.6515 लाख25 लाख10 लाख7 साल