ई-व्हीकल खरीदने के लिए SBI कम ब्याज दर पर दे रहा लोन, आप भी ले सकते हैं 'ग्रीन कार लोन' स्कीम का लाभ

देश का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट, यानी ऑटो एक्सपो 'द मोटर शो' 7 से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में होगा। इस शो में दुनियाभर की तमाम ऑटो कंपनियां शामिल होती हैं। 6 दिन चलने वाले इस एक्सपो में इस साल इलेक्ट्रिक व्हीकल (ई-व्हीकल) पर जोर रहेगा। भारत में अब तक कई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च हो चुके हैं ऐसे में अगर आप ई-व्हीकल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। SBI ने ई-व्हीकल खरीदने के लिए 'ग्रीन कार लोन' लॉन्च किया है। इस स्कीम के तहत ई-व्हीकल खरीदने के लिए अन्य वाहनों की तुलना में कम ब्याज दर पर कर्ज दिया जाता है।


लोन चुकाने के लिए मिलता है ज्यादा समय




  1. कितना सस्ता मिलता है लोन?


     


    इस स्कीम के तहत ई-व्हीकल खरीदने के लिए 0.20 फीसदी कम ब्याज पर लोन मिलता है। इस लोन को 8 साल के अंदर चुकाना होता है। सामान्य गाड़ियों के लिए SBI जो लोन देना है उसे 7 साल में लोन चुकाना होता है। SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, फिलहाल SBI के कार लोन पर ब्याज दर 8.40 फीसदी से 8.65 फीसदी है। यानि आपको ई-व्हीकल खरीदने के लिए 8.20 फीसदी से 8.45 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा।


     




  2. कितना मिलता है लोन?


     


    इसके तहत गाड़ी की ऑनरोड कीमत का 90 फीसदी तक लोन ले सकते हैं। ऑन रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, टोटल सर्विस पैकेज, एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट, कॉस्ट ऑफ एक्सेसरीज आदि होती है। जैसे मान लीजिए आप 15 लाख रुपए की कोई गाड़ी खरीदते हैं तो आपको सिर्फ 1.5 लाख रुपए का ही इंतजाम करना पड़ेगा।


     




  3. कौन ले सकता है?


     



    • सरकारी कर्मचारियों जिनकी सैलरी न्यूनतम 30 हजार है, वह नेट सैलरी का 48 गुना लोन के तौर पर ले सकता है।

    • बिजनेसमैन, प्रोफेशनल औऱ प्राइवेट नौकरी करने वालों को ITR में मौजूद डेप्रीसिएशन और सभी कर्जों की पेमेंट को जोड़ने के बाद उसकी ग्रॉस टैक्सेबल इनकम या नेट प्रॉफिट का 4 गुना लोन मिल सकता है।