जेईई मेन्स / जेईई मेन्स में 41 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, 9 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 परसेंटाइल

एजुकेशन डेस्क. एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने शुक्रवार को जनवरी में हुए जेईई मेन्स का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस एग्जाम में राज्यवार 41 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। जबकि 9 बच्चों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए। इस साल परीक्षा में 9,21,261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में बी.ई/बी. टेक में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेन्स की परीक्षा 7 से  9  जनवरी के बीच आयोजित हुई थी। 


इस परीक्षा का आयोजन देश और दुनिया के 570 परीक्षा केंद्रों में किया गया था। इसमें 8,69,010 कैंडीडेट्स ने हिस्सा लिया था। खास बात यह रही कि इस बार एनटीए ने काफी कम समय में इन नतीजो का ऐलान किया। 7 से 9 जनवरी के बीच हुई परीक्षाओं का 17 जनवरी को रिजल्ट घोषित कर दिया गया।


100 परसेंटाइल पाने वाले छात्रों के नाम























































रोल नंबरनामराज्य
200310065452जितेंद्र लांडा आंध्रप्रदेश
200310404791विष्णु श्री साईं तदावर्थीआंध्रप्रदेश
200310120506निशांत अग्रवालदिल्ली
200310012227निसर्ग चड्ढागुजरात
200310041891दिव्यांशु अग्रवालहरियाणा
200310436560अखिल जैनराजस्थान
200310166791पार्थ द्विवेदीराजस्थान
200310594754अरुण सिद्धार्थ रोंगलातेलंगाना
200310386279कौशल कुमार रेड्डी छागरीतेलंगाना